Uncategorized

बासीन सरपंच ने स्वयं के रकम से बनवाया प्राथमिक शाला बासीन में रंगमंच

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत बासीन सरपंच श्रीमती सुमित्रा रामनारायण ने स्वयं की राशि से बनवाया प्राथमिक शाला बासीन में रंगमंच इसी मंच से सरपँच महोदया जी 26 जनवरी की सभा को सम्बोधित करेंगी
पंचायत के निम्न पदाधिकारी व ग्राम के जनता की उपस्थिति में कार्यक्रम होना है
पंचो का नाम
1 गौचरण ध्रुव (उपसरपंच)
2 संजय ध्रुव पंच
3प्यारे लाल ध्रुव पंच
4राममनोहर साहु पंच
5दिलेश्वरी वर्मा पंच
6रमेश्रीन यादव पंच
7सावित्री साहु पंच
8पुष्पा साहु पंच
9फुलबाई वर्मा पंच
10 सुरेखा ध्रुव पंच
11शीला बाई ध्रुव
12 गायत्री बाई ध्रुव पंच

श्रीराम नारायण वर्मा जी के बारे में यह भी बताना जरूरी हो गया है (जो कि सरपँच पति है)  इनके अच्छे कार्य व व्यवहार के चलते इनको बिल्हा विधानसभा से पिछड़ा समाज पार्टी (यू ) ने इनको विधायक प्रत्याशी बनाया गया था ,परन्तु कुछ पार्टियों के दबाव से इनका फार्म नही भरने का समय दिया गया जिस वजह से इन्होंने अपना नामांकन फॉर्म को चंद मिनटों की देरी की वजह को तूल देकर नही भरने दिया गया था।

Related Articles

Back to top button