महिला समाजसेवी संस्था ने बिना सूचना के रेलवे परिसर में कराया लंगर
महिला समाजसेवी संस्था ने बिना सूचना के रेलवे परिसर में कराया लंगर
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- विश्व व्यापी कोरोना महामारी ने पूरे भारत में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है जिसके चलते 21 दिनों का लाकडॉउन् प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में घोषित किया गया लेकिन इन 21 दिनों के लाकडॉउन् में उन गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कोरोना से भी बड़ी समस्या बन गई हैं इसलिए छत्तीसगढ़ प्रशासन,
समाजसेवी व राजनीतिक संस्थाए उनकी इस समस्या का हल लेकर वार्ड-वार्ड घर-घर पहुंच रहे हैं कोई सूखा राशन लेकर तो भोजन का पैकेट लेकर ताकि वो गरीब परिवार भूखे ना रहे। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ में गत दिनों डोंगरगढ रेलवे स्टेशन के मेला टिकिट काउंटर परिसर में कालकापारा की महिला समाजसेवी संस्था के द्वारा पका हुआ खाना बनाकर
गरीब जरूरत मंदों को बैठाकर खाना खिलाया गया लेकिन इस बात की सूचना रेलवे के किसी भी अधिकारी को नहीं दी गई और करीब 30-40 की संख्या में एकत्रित कर खाना खिलाया जा रहा था इस बात की सूचना मिलते ही डोंगरगढ आरपीएफ स्टॉफ मौके पर पहुंचा और देखा कि लोग खाना खाने बैठ चुके हैं
इसलिए परिसर को जल्दी खाली करवाने के उद्देश्य से स्टॉफ ने भी खाना परोसना और सहयोग करना प्रारंभ किया और इसी दौरान जीआरपीएफ स्टॉफ भी वहां पहुंचा और परिसर को जल्दी खाली करने का दबाव बनाया जिसके चलते कई लोग बिना खाये ही वहां से चले गए और परिसर खाली करवाया गया। चूंकि आरपीएफ स्टॉफ के द्वारा भी भोजन परोसा जा रहा था इसलिए कुछ लोगों को यह भ्रम हुआ कि उक्त लंगर आरपीएफ स्टॉफ के द्वारा करवाया जा रहा है और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी लेकिन वास्विकता कुछ और ही है उक्त लंगर कालकापारा के किसी महिला समाजसेवी संस्था के द्वारा करवाया जा रहा था।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100