पीसीसी चीफ ने जिला प्रशासन को फटकार लगा कहा सिर्फ कागजों में नही जमीनी स्तर पर करे कार्य
सबका संदेश/कोण्डागांव । कोरोना महामारी से बचाव के चलते इस समय पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन में कोरोना महामारी को लेकर जिले में चल रहे राहत कार्यों से क्षेत्रीय विधायक व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम जिला प्रशासन से काफी नाराज दिखे। उन्होने जिला मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रतिदिन चल रहे जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, आप लोग यहॉ केवल कागजों में कार्यवाही करते हुए जिले में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बता रही है, कागजी आंकड़ों में ओर वास्तविकता में बहुत कुछ अलग नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि, यदि ऐसा ही चलता रहा तो कागजों के आकड़े दिखाकर हम जनता के बीच नही जा पाएगें। आप अधिकारियों को जमीन स्तर पर उतर कर कार्य करना होगा। विधायक मोहन ने कहा कि, जिले में जिस मजबूती से स्वास्थ्य अमले को काम करना चाहिए वो वर्तमान में उतना मजबूत नजर नही आ रहा, बहुत सारी अनियमित्ताएं नजर आ रहीं हैं, वही शासन के द्वारा दी जा रही सुविधाएं भी आम जनता को सही तरीके से इस लॉकडाउन के दौरान नही मिल पा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, मै खुद माकड़ी जनपद पंचायत के कुछ गांवों का दौरा करके आया हूॅ और देख रहा हु की शासकीय दुकानों में अनाज की कमी की वजह से मौके पर लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। कागजी आंकड़े दो महीनों के राशन का बता रहे हो, लेकिन हकीकत में जिन्हें मिल रहा है उन्हे एक माह का ही मिला रहा है। आप ये न समझे कि कागजी में आँकड़े दिखाकर आप सरकार से बच जाएंगे, सरकार की नजर आपके कार्यों पर बनी हुई है साथ ही साथ मीडिया के माध्यम से भी सरकार को सब कुछ पता चल रहा है। फिल्ड में जो हो रहा है वो शासन को पहुंच रहा है कागजी कार्यवाही के आलावा फिल्ड पर हो रहे कार्यो का निरीक्षण करना भी जिला प्रशासन की ही जिम्मेदारी है।