लोगों को ले जा रहा ट्रक चालक गिरफ्तार
चिल्फीघाटी सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-पैसे लेकर आठ से दस लोगों को छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश ले जा रहे ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को संक्रमण को रोकने के लिए थाना चिल्फी थाना प्रभारी निरी.रमाकांत तिवारी एंव स्टाफे द्वारा थाने के सामने मुख्य मार्ग एनएच 30 पर लोगों की आवाजाही एवं एक राज्य से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के रोकथाम के लिए नाकेबंदी पांइट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कबीरधाम से मध्य प्रदेश की ओर आ रहा एक ट्रक क्रं. सीजी 04 एलजेड 7962 को रोककर चालक हरद्वीप सिंह पिता जुगेन्द्र सिंह साकिन दौनी थाना चिनौर जिला ग्वालियर से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे पैसे लेकर इन लोगों को मध्य प्रदेश ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने धारा 188 भादवि का उल्लघंन करना पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर ज्यूडशली रिमाण्ड पर भेजा है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100