Uncategorized

सेलस्थापना दिवस पर सीईओ रथ ने आदर्श इस्पात ग्राम चंगोरी का किया भ्रमण

भिलाई। सेल की स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के तत्वावधान में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री ए के रथ के नेतृत्व में संयंत्र के उच्च प्रबंधन टीम ने आदर्श इस्पात ग्राम चंगोरी का भ्रमण किया।विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने 21 आदर्श इस्पात ग्राम को गोद लिया है इसी ग्राम में शामिल है आदर्श इस्पात ग्राम चंगोरी।

सेल अपने इस्पात निर्माण एवं राष्ट्र सेवा के 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है इन साठ वर्षों में सेल ने सामुदायिक विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है। अपने आस पास के क्षेत्रों में लोगों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसी सामुदायिक रिश्ते को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिये सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ श्री ए के रथ सहित उच्च अधिकारियों की टीम ने चंगोरी में लगे चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया। संयंत्र के सीएसआर गतिविधियों के तहत सीएसआर विभाग एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

संयंत्र के सीईओ ए के रथ ने संयंत्र के मेडिकल टीम से कहा कि हमे रोगों के इलाज के साथ साथ इनके रोकथाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को बीमार होने से बचाया जा सके। तत्पश्चात श्री रथ ने पंचायत भवन में ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी आशा अपेक्षाओं की जानकारी ली।साथ ही उन्हों ने गांव में सामान्य स्वच्छता को बनाये रखने के सलाह  देते हुए संयंत्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली।

भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती ए रथ एवं भिलाई महिला समाज की पदाधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं के स्वयंसिद्धा स्व-सहायता समूह  को सिलाई मशीने वितरित की। यह कार्यक्रम सेल की स्थापना दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के तत्वावधान में इस्पात विहान -2019 के तहत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर चार गांव के बच्चों ने रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button