Uncategorized

सेल स्थापना दिवस पर उत्साह के साथ दौड़ी इस्पात नगरी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँंस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल की स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार 24 जनवरी को जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस, भिलाई से प्रात: 8 बजे से पाँच किलोमीटर पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। बालिका/महिला वर्ग तथा बालक/पुरूष वर्ग के लिये आयोजित इस प्रतियोगिता में ‘सेल’ कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य/पूर्व कर्मचारी/‘सेल’ द्वारा संचालित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

दोनों ही वर्गों में पैदल चाल/दौड़ में कक्षा छठवीं तक, कक्षा सातवीं से बारहवीं तक, कक्षा बारहवीं से ऊपर-45 वर्ष तक, 46 वर्ष से ऊपर-60 वर्ष तक तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की। इसमें सभी वर्गों के लगभग 2200 प्रतिभागीगणों ने दौड़ लगाई। 24 जनवरी की प्रात: जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में बीएसपी के सीईओ ए के रथ ने झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ समापन के बाद कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह ने सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले धावक/धाविकाओं एवं अन्य विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले धावक/धाविकाओं में पुरूष वर्ग में रंग बहादुर पटेल (15:10.60 से.), महिला वर्ग में कु. तेजेश्वरी साहू (18:37.73 से.), 6वीं कक्षा तक के बालक वर्ग में साईं कुमार रजक (20:11.67 से.) एवं 6 वीं कक्षा तक के बालिका वर्ग में कुमारी तिशा (24:37.60 से.) ने प्रथम स्थान हासिल किया।   उल्लेखनीय है कि सभी सेल इकाईयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को रुपये 5,000/- नकद पुरस्कार तथा सभी सेल”इकाईयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6 वीं कक्षा के छात्र/छात्रा को रुपये 3 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिये गए।

Related Articles

Back to top button