छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली निगम प्रतिदिन कर रही है लगभग ढाई सौ लोगों की मदद
भिलाई। वैश्विक महामारी केारोना के कारण देश सहित भिलाई-दुर्ग में भी हुए लॉकडाउन के कारण बेसहारा, गरीबों, मजदूरों, प्रतिदिन कमाने खाने वाले एवं बाहर से यहां आकर फंसे हुए रिसाली निगम क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन करीब ढाई सौ लोगों को चावल,दाल, आटा, तेल,नमक एवं अन्य सामग्री सामाजिक संगठनों के सहयोग से वितरित कर रही है, इसके अलावा रोज निगम की टीम पका हुए भोजन, एवं पूड़ी सब्जी का पैकेट भी क्षेत्र के भिखारियों एवं मजबूरो, बेसहारा लोगों एवं बाहर से यहां आकर फंसे हुए उन लोगों को जिनको निगम ने यहां कई भवनों को लॉकडाउन तक अधिग्रहित करवा कर वहां रखवाई है उनलोगों को वितरित कर रही है।