छत्तीसगढ़

राशन दुकान में नहीं हो रहा सोशल डिसटेंस का पालन, संचालक कर रहा मनमानी

राशन दुकान में नहीं हो रहा सोशल डिसटेंस का पालन, संचालक कर रहा मनमानी
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बहीगांव -कोंडागांव जिला के ग्राम सिकागांव के शासकीय राशन दुकान में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये उठाये जा रहे कदम का खुले आम मखौल उड़ाया जा रहा है।कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये अभी शासन द्वारा लॉक डॉउन किया गया है ।किंतु लोगों को लॉक डाउन से परेशानी ना हो इसलिये सरकार द्वारा सोशल डिसटेंस के साथ राशन सामग्री लेने पर छूट है।वैसे ही शासकीय राशन दुकान को भी सोशल डिसटेंस का पालन करते हुये खोलने की अनुमति है।

लेकिन ग्राम सिकागांव के संचालक लोकनाथ नेताम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । कलेक्टर के द्वारा सख्त निर्देश है कि एक एक वार्ड के लोगों को अलग अलग दिन बुलाकर राशन दिया जाय ताकि भीड़भाड़ ना हो एवं हर हितग्राही के मध्य एक एक मीटर की दूरी हो इसके लिये चूना से मार्क किया जाय परंतु ना यहां भीड़ कम हेतू उपाय किया जा रहा है ना ही एक एक मीटर दूरी का मार्क भी नहीं बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार संचालक लोकनाथ नेताम द्वारा राशन दुकान के खोलने का भी समय निश्चित नहीं है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button