मानवता को बचाने पूरा देश हुआ एक, मुक्त हाथों से लोग कर रहे दान, ना करें बिना सूचना के राशन का वितरण

सबका संदेश/कोण्डागांव– कोरोना वायरस के विश्वव्यापी प्रभावों को देखते हुए जिले में आपदा की घड़ी में एकजुट होकर सभी मिलकर इस आपात स्थिति से लड़ने को खड़े हो रहे हैं। मानवता को बचाने इस आपातकाल मे कई सामाजिक संगठन, समाज सेवी संस्थाएँ, स्व-सहायता समूह, बुद्धजीवी एवं समस्त प्रशासन एक साथ आ कर कार्य कर रहीं हैं। इसके लिए जिस किसी से जिस स्तर पर संभव हो रहा है वह मदद को सामने आ रहा है। इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोण्डागांव में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में यह नजारा साफ दिखा जब सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव द्वारा 51 हजार रुपये, लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार संघ द्वारा 75 हजार रुपये की राशि एवं वन विभाग द्वारा 200 पैकेट राशन एवं 1 हजार मास्क जिला आपदा राहत कोष में प्रशासन के माध्यम से जमा कराई गयी।
प्रशासन को बिना सूचना दिए ना करें राशन का वितरण
आपदा की इस स्थिति में कई समाज सेवी संस्थान स्वयमेव सामने आकर सभी बेसहारा, एवं गरीब लोगों की मदद हेतु निरन्तर कार्यरत है ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा भी राशन वितरण किया जा रहा है जिससे कार्य के दोहराव से कई लोगो को 2 बार राशन प्राप्त हो जा रहा है ऐसे दोहराव से बचने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों से कलेक्टर से अपील की है कि वह जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि सभी मिल कर यह सुनिश्चित करें की जिले में एक भी व्यक्ति भूखा ना सोये और किसी को भी परेशानी ना हो।
जिले में आपदा राहत कोष एवं वालेंटियर दल का गठन
इस आपात स्थिति में हर व्यक्ति जिले में अपनी हर संभव मदद करना चाहता है इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने ‘कोविड-19 रिलीफ फण्ड‘ (बैक का नाम – एक्सीस बैंक कोण्डागांव, खाता का नाम – कोविड-19 रिलीफ फण्ड, खाता क्रमांक – 919010092911842, आईएफएससी कोड- UTIB0003342) जारी किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार राशि इस महामारी से निपटने को सहायता हेतु दान कर सकता साथ ही ऐसे व्यक्ति जो मैदानी रूप से प्रशासन की मदद करना चाहते हैं उनके लिए वालेंटियर दल का गठन किया गया है जिसमे कोई भी व्यक्ति जा कर स्वंय रजिस्टर करा कर प्रशासन की मदद मैदानी स्तर पर कर सकेगा।