छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मध्याह्न भोजन के राशन का बच्चों के घर होगा वितरण,

सूखा राशन भी मिलेगा महिला बाल विकास विभाग के हितग्राहियों को
दुर्ग। स्कूली बच्चों के लिए लॉक डाउन अवधि के दौरान मध्याह्न भोजन की व्यवस्था के लिए राशन बच्चों के घरों में वितरित किया जाएगा। कलेक्टर अंकित आनंद ने यह कार्य शीघ्रता शीघ्र पूरा कर लेने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों को जिनमें बच्चे तथा गर्भवती एवं शिशुवती माताएं शामिल है। उन्हें सूखा राशन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान का राशन उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि यह सारा कार्य दोपहर 3:00 बजे की अवधि के भीतर हो। उल्लेखनीय है कि सुपोषण अभियान सुपोषण अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत बच्चों को कुपोषण के दायरे से बाहर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। लॉक डाउन की अवधि के दौरान यह कार्य किसी तरह से बाधित ना हो इसके लिए विभाग द्वारा यह पहल की जा रही है।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं निगम के अधिकारियों से आइसोलेटेड किए हुए नागरिकों की सतत मानीटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि इन्हें भोजन आदि जुटाने में किसी तरह की दिक्कत होती है तो इसके लिए वालंटियर के माध्यम से भोजन भेजा जाए। बैठक में नगर निगम भिलाई कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर, श्री बीबी पंचभाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button