खुर्सीपार के चार वार्डों सहित वृंदा नगर, अर्जुन नगर और सुंदर नगर में किया गया सैनिटाइजिंग का कार्य
दुर्ग। निगम क्षेत्र में वृहद रूप से सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य 7 वार्डों में किया गया! कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीज के घर से लगे हुए वार्ड 29 बापूनगर के जलाराम मंदिर लाइन, श्री राम चैक, गणेश चैक, अंबेडकर भवन, भास्कर लाइन, तिवारी आटा चक्की, दुर्गा पंडाल लाइन, संजय लाइन, मोची मोहल्ला के क्षेत्रों में, वार्ड क्रमांक 31 दुर्गा मंदिर क्षेत्र के मिनीमाता नगर, गणेश मंदिर, प्रियदर्शनी मार्केट, शर्मा आश्रम, कबीर मंदिर, वार्ड क्रमांक 32 न्यू खुर्सीपार क्षेत्र के मार्केटलाइन, संगम चैक, हनुमान मंदिर लाइन, काली मंदिर लाइन, राधा कृष्ण मंदिर लाइन, वार्ड क्रमांक 36 गौतम नगर क्षेत्र के मराठी बस्ती, हमीद बैग लाइन मे 151 स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा 5 ट्रैक्टर, एक फायर ब्रिगेड का वाहन, 53 स्प्रे पंप के माध्यम से सैनिटाइजिंग का कार्य वृहद रूप से किया गया! इसी प्रकार वैशाली नगर क्षेत्र के वार्ड 17 वृंदा नगर एवं अर्जुन नगर मे दो टैंकर 22 हैंड स्प्रे के द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया। मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के सुंदर नगर में भी सफाई एवं सैनिटाइजिंग अभियान के तहत 22 हैंड स्प्रे एवं एक टैंकर के माध्यम से गुरुद्वारा रोड, साईं गली इत्यादि क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधित कार्य किया गया साथ ही नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग एवं चुना का छि?काव क्षेत्रों में किया गया। सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का छि?काव निगम क्षेत्रों में किया जा रहा है। निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत आने वाले खुर्सीपार में वृहद रुप से सेनेटाईज करने के साथ ही स्वाथ्य विभाग के कर्मचारी मलेरिया आईल, ब्लिचिंग घोल का छि?काव, मैलाथियान आईल, तथा फागिंग का कार्य कर रहें है। खुर्सीपार क्षेत्र में स्वास्थ्य अमला सक्रिय है और सतत् निगरानी बनाये हुए है। निगम के अन्य वार्ड क्षेत्रों को भी वृहद रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रतिदिन वार्ड में व्हीकल माउंटेन एवं मैनुअल रूप से फागिंग कराई जा रही है।