निगम की टीम दुकानों पर लगातार रख रही है निगरानी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
और कर रही है लॉक डाउन की स्थिति में घरों पर ही रहने की अपील
दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक छुट प्राप्त दुकानों को छोड़कर सभी दुकान व बाजार को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आए और कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। इसी परिपेक्ष में नगर निगम की टीम ने मॉडल टाउन, जुनवानी रोड, खुर्सीपार, पॉवर हाउस, सकुर्लर मार्केट, लिंक रोड, छावनी एरिया, वैशालीनगर व हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, नेहरू नगर, आकाशगंगा, गोल मार्केट के अंतर्गत आने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किए जिसमें निगम क्षेत्र अंतर्गत दुकाने बंद पाई गई, आवश्यक दुकानें ही खुली दिखी। निरिक्षण के दौरान कुछ आवश्यक सुविधाओं वाले दुकान पर हो रही भीड़ को समझाइश दी गई एवं दुकानदार को भी इस बाबत चेताया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा पूरे देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया है, जिसका सख्ती से पालन कराने पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। लॉकडाउन का पालन कराने भिलाई निगम प्रशासन हर संभव कार्य कर रही है। निगम के अधिकारीध्कर्मचारियों के साथ भिलाई निगम क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने लोगों से घरों में रहने अपील कर रहे है! अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों को समझाइश दिया जा रहा है। उडऩदस्ता की टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बाजार व अन्य भीड़-भाड़ होने वाले स्थानों का दौरा कर लोगों को एक जगह एकत्र न होने की समझाईश दिए। निगम की टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनों एवं व्यापारियों को बताया कि सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु 24 मार्च की रात्रि 12 बजे से आगामी 21 दिनों के लिए देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसलिए घरों पर रहे सुरक्षित रहें, राशन जैसी आवश्यक सामग्रियों के लिए वॉलिंटियर की मदद लेवे। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों के भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।