खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्षद ने वार्ड 3 के हर मोहल्ले की 9 कन्याओं के घर-घर जाकर कन्याओं को कन्याभोज,श्रृंगार अर्पित किया।

भिलाई / नगर के वार्ड क्रमांक 3  मे कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में छोटी बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर सम्पूर्ण वार्डवासियों के (भावनाओ)माँग पर वार्ड के सभी माताओ,बहनों,नागरिकों सभी की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सभी की तरफ से सामूहिक सहयोग एवं माँ भवानी के प्रति अगाध धार्मिक भावना के अनुरूप वार्ड क्रमांक 3 के (3 वर्ष से 10 वर्ष के मध्य)कुल 150 कन्याओं को कन्या भोज एवं श्रृंगार सामग्री खाद्य सामग्री कोरोना से संक्रमण बचाये रखने हेतु घर-घर पार्षद जय प्रकाश यादव स्वयं जाकर दी गई एवं मां नवदुर्गा स्वरूपा नौ कन्या देवियों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।

संपूर्ण विश्व पर आए कोरोना जैसे भयंकर महामारी से मुक्ति हेतु मां जगदंबा से दोनो हाथ जोड़कर प्रार्थना की गई।इस अवसर पर श्रीमती दुर्गा यादव,श्री राजेश यादव,श्री दीपक बंजारे ,श्रीमती जयंती यादव,श्रीमती वत्सला रामटेके,श्रीमती कोमल चन्द्रिकापुरे, श्रीमती शुक्रधरा वासनिक ,श्रीमती कुमारी टोन्द्रे,श्रीमती वर्षा रामटेके सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button