छत्तीसगढ़

महिला जनधन खातों में कल से जमा होगी राशि

नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न विश्वव्यापी आपदा संकट में भारत सरकार के निर्देश पर प्रदेश और जिले की महिलाओं के प्रधानमंत्री जनधन योजनांतर्गत बैंक खाते खोले गये थे। उनमें तीन माह तक प्रति माह रूपये 500 रूपये जमा होंगे। कल शुक्रवार 3 अप्रैल से प्रथम किश्त की राशि जमा होना शुरू होगी। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पात्र प्रधानमंत्री जनधन योजना वाली महिलाओं को रूपये निकालने के लिए अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से निम्नानुसार तारीखों में जमा होगी। शुक्रवार 3 अप्रैल को खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 वाले खाताधारी, 4 अप्रैल को 2 और 3 अंक खाता वाले, 7 अप्रैल को 4 और 5 अंक वाले, 8 अप्रैल को 6 और 7 अंक वाले और 9 अप्रैल को 8 और 9 खाता संख्या का अंतिम अंक वाले पात्र जनधन बैंक खाता धारकों के खातों में जमा होगी। 
 खातों से राशि ग्राहक सेवा केन्द्र बी.सी. अथवा एटीएम से रूपे कार्ड द्वारा भी निकाल सकते हैं। सभी केन्द्र प्रातः 8 से सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे। बैंक नियमित समय पर खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि यह राशि निर्धारित तारीख के बाद भी निकाली जा सकती है। अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी आगामी 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक, एटीएम और बी.सी के माध्यम से राशि निकाल सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाभार्थियों से अनुरोध किया गया है कि आहरण हेतु एटीएम मशीन पर रूपे कार्ड से ही आहरण करें। एटीएम, बैंक शाखा अथवा बी.सी. केन्द्रों पर भीड़ करने से बचें एवं ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने कहा गया है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button