568 स्कूलों के 22500 बच्चों के अभिभावकों को आज से मिलेगा 40 दिनों का सूखा राशन

568 स्कूलों के 22500 बच्चों के अभिभावकों को आज से मिलेगा 40 दिनों का सूखा राशन
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – नारायणपुर जिले के 568 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 22491 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन कल शुक्रवार 3 और 4 तारीख को वितरण किया जायेगा। इसमें प्राथमिक शाला के 15281 और
माध्यमिक शाला के 7120 बच्चों के अभिभावकों को दिया जायेगा। सूखा राशन में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए 4 किलो चावल, 800 ग्राम दाल, माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए 6 किलो चावल और एक किलो दाल दी जा रही है।
नारायणपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण एवं लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य
सरकार के निर्देशानुसार कल 3 और 4 तारीख (दो दिवस) सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए स्कूलों के प्रधानपाठक और संकुल समन्वयक बांटेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम ने बताया कि जिले के सभी स्कूल वाले ईलाकों और गांवों में मुनादी कराकर सूखा राशन वितरण की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को दी गयी है।
नारायणपुर जिले में गरीब, मजदूरों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन का प्रबंध जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यावसायियों आदि के सहयोग से भी किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में 5 राहत केन्द्र भी संचालित किये जा रहे हैं। इन राहत केन्द्रों में खाने-पीने के साथ रोजमर्रा की जरूरतों तेल, साबुन, सोने के लिए चटाई, चादर आदि की व्यवस्था भी की गयी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100