संपादकीय

ग्राम पंचायत जेवडन खुर्द सरपंच ने कोरोना के लिए प्रति परिवार से 1किलो चावल का मदद पूरे ग्राम से प्रशासन को की

सबका संदेश न्यूज़ कबीरधाम
आज कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा ,लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए ,

अचानक आये संकट से कोई भी वाकिफ नही था,ऐसे समय मे कबीरधाम जिले के कवर्धा ब्लाक के ग्राम पंचायत जेवड़न खुर्द की अनूठी पहल ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अनिल काठले,पंच एवं ग्रामवासी

के द्वारा ग्राम पंचायत के 300 परिवारों से प्रत्येक परिवार 1 किलो के हिसाब से 3 क्विंटल चांवल इक्कठा कर कोरोना संकट से निपटने , दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद हेतु जिला प्रशासन कबीरधाम को दिया गया ,

जिससे जरूरत मंद लोगो की मदद की जा सके ,यह कार्य करके सरपंच व ग्रामवासियों ने जमाखोरों के मुह पर तमाचा मारा है,जो लोग आज समान की रेट बढ़ाकर बेचने में लगे हुए है,इस प्रकार के कार्य की जनमानस में काफी सराहना हो रही है और दूसरे पंचायत के जागरूक सरपंच भी ऐसा कुछ करने की सोच रहे लोगो को जागरूक करने में सरपंच अनिल काटले की भूमिका प्रेरणा दायक है

खबरों के लिए 7000748813

9425569117

Related Articles

Back to top button