छत्तीसगढ़

विधायक प्रतिनिधि ने किया खाद्यान्न वितरण

विधायक प्रतिनिधि ने किया खाद्यान्न वितरणसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा= जिले के थान खम्हरिया लॉक डाउन के चलते कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार नगर एवं क्षेत्र के मजदूर एवं गरीब तबके के लोग जिन लोगो का किसी कारणवस राशन कार्ड नही बन पाया है। ऐसे लोगो के परेशानियों को देखते हुए , नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि अशोक बिंदल के द्वारा वार्ड नं 13 में चावल, आटा , तेल आदि खाद्यय पदार्थो का वितरण किया गया। ताकि ये मजबूर लोग भूखे न रहे । इसके अलावा और अन्य वार्डो एवं क्षेत्र में इसी प्रकार के लोगो के लिये भी खाद्यय पदार्थ प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए वार्डो में एवं क्षेत्र में जा कर राशन प्रदान करने की जानकारी दी गयी है। इस कार्यक्रम में बैंक संचालक गोरेलाल चन्द्राकर , पत्रकार अशोक भारती , सोसायटी अध्यक्ष रोशन सिन्हा , पार्षद घनश्याम गंधर्व , गौरव बिंदल , गणेश मांडवी , पूर्व पार्षद देवी निर्मलकर , नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button