छत्तीसगढ़

समिति संचालको ने एसडीएम को सौपा सहायता कोष राशि का चेक

समिति संचालको ने एसडीएम को सौपा सहायता कोष राशि का चेक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा= जिले के साजा सेवा सहकारी समिति मर्यादित के संचालक मंडल सदस्यों ने समिति के समस्त किसान सदस्यों संचालक मंडल,कर्मचारियों की तरफ से कोरोना महामारी हेतु प्रधानमंत्री सहायता कोष में 11000 हजार एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11000 हजार रुपये का दोनो चेक

 

एसडीम साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी नायब तहसीलदार श्री नीलम सिंह पिस्दा को प्रदान किया इस दौरान अध्यक्ष कृष्णा राठी,उपाध्यक्ष बल्ला पटेल,महिला उपाध्यक्ष चित्ररेखा वर्मा,संचालक सदस्य रामाधार वर्मा ,उमाशंकर साहू,संतराम साहू,अनिरुद्ध साहू,झाड़ू दास कोशले, श्रीमती जमुना बाई जायसवाल, चन्द्रशेखर वर्मा, समिति प्रबन्धक सतीश यादव, समिति कर्मचारियों, हेमंत निर्मलकर,मनोज गुप्ता,अंस सोनी, शरद वैष्णव,होरी सिन्हा, दीपक सोनी,शिवाकांत पाटिल,कमलेश साहू,नीलम सिन्हा, शंकर वर्मा,आनंद यादव,मणि सोनी, गजानन सभी का सहयोग रहा। इस दौरान समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी व संचालक सदस्यों के साथ एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने चर्चा करते हुए सहयोग राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान को हम सभी ध्यान में रखते हुए खुद भी जगरूक रहे और अपने घर परिवार समाज ग्राम को भी जागरूक करे समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी व सभी संचालक सदस्यों ने एक स्वर में एसडीएम श्री आशुतोष चतुर्वेदी के बातो का समर्थन करते हुए सहयोग करने की बात कही समिति अध्यक्ष ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि समिति क्षेत्र के समस्त ग्रामो में जन जन तक शासन प्रशासन के निर्देशों तथा कोरोना के रोकथाम के उपाय सम्बंधित प्रचार प्रसार वाहन में अलाउंस करा समिति के किसानों को सूचित किया जा रहा है। एसडीएम चतुर्वेदी ने समिति के कार्यो की प्रसंसा की ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button