Uncategorized

प्रदेश के 90 खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में शामिल

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में 23 जनवरी बुधवार एवं आज 24 जनवरी गुरूवार को दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन उधा शिक्षा विभाग शासन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंतरपरिक्षेत्रीय बैडमिंटन (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। बुधवार को हुए प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ बलौदाबाजार, डॉक्टर केके साहू (चिकित्सक) अध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ बलौदाबाजार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जयनारायण केशरवानी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार एवं भूतपूर्व क्रीड़ा अधिकारी राजकमल मिश्रा, डॉ. एस.एम पाध्ये सेवानिवृत्त प्राध्यापक व प्रतियोगिता के प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी बी.राय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे। वहीं इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के नौ सेक्टर रायपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़ बलौदाबाजार, राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर एवं बिलासपुर के 90 खिलाड़ियों सहित क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रभारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के उद्बोधन में मुख्य वक्ता सुधीर अग्रवाल ने समस्त प्रतिभागियों को जीतने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे बलौदाबाजार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जो अत्यंत हर्ष का विषय है। हमारा बलौदाबाजार खेलगढ़ के रूप में अस्तित्व में आ रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर के.के. साहू ने इस खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार होता रहे है कह कर सभी प्रतिभागियों को कामयाब होने की बधाई दी। पूर्व क्रीड़ा अधिकारी राजकमल मिश्रा ने प्रतिभागियों को बधाई एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयनारायण केसरवानी ने प्रतिभागियों को जीतने की बधाई देते हुए कहा कि खेल का जीवन में अत्यंत महत्व है, आप सभी ऊर्जावान होकर खेलने आए हैं और निश्चित ही जीत होगी क्योंकि खेल हमें संघर्ष करना सिखाता है और जीतने का जज्बा पैदा करता है। खेल मनोरंजन एवं स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र मिश्रा क्रीड़ा अधिकारी भाटापारा ने किया।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button