छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उद्योग संचालक ही जारी करेंगे मजदूरों को आईडी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के लोगों ने कलेक्टर से की मुलाकात

भिलाई। चैंबर ऑफ कामर्स के दुर्ग व भिलाई इकाई के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की। इसमें चावल मिल, आटा पैकिंग, मसाले व नमकीन फैक्ट्री समेत अन्य जरूरी उद्योगों को शुरू करने के भारत सरकार के आदेश को लेकर चर्चा की गई। दुर्ग चैंबर अध्यक्ष अशोक राठी व युवा विंग अध्यक्ष अजय भसीन ने बताया कि उद्योग तो खोले जा सकते हैं। लेकिन इसमें काम करने वाले मजदूरों की आवाजाही में दिक्कत हो सकती है। इस पर कलेक्टर अंकित आनंद ने जिला उद्योग केंद्र के अफसरों का निर्देश देने की बात कही। कई मुद्दों पर भी चैंबर की चर्चा हुई है।
उद्योग संचालकों को सुझाव दिया कि वे फैक्ट्री से ही मजदूरों के लिए आईडी जारी कर सकते हैं, जिससे उन्हें काम पर जाने व लौटने से नहीं रोका जाएगा। इस पर सभी ने सहमति जताई। जल्द ही जिले में जरूरी उद्योग शुरू किए जाएंगे। बता दें कि लोगों को मदद करने चैंबर ऑफ कामर्स अहम भूमिका निभा रहा है। चैंबर के करीब 125 से वालेंटियर शहर के वार्डों में तैनात हैं। ये रोज 2 से 3 जरूरतमंदों को राशन बांट रहे। जिन्हें दवाई, सब्जी या अन्य सामान की जरूरत हैं, उन्हें घर पहुंच सेवा दे रहे। मौके पर सराफा एसोसिएशन द्वारा प्रदान की गई सेनेटाइजर व मास्क को कलेक्टर को सौंपा गया, जिसे जरूरतमंदों को बांटा जा सके। इस दौरान मेहंदी भाई समनानी, बहादुर अली थरानी, दिलीप मरोटी, प्रकाश सांखला, पीयूष पारख, कमल भंडारी, भिलाई से शंकर सचदेव, मनोज बख्तानी, सुधाकर शुक्ला अन्य उपस्थित थे। बता दें कि विभिन्न एसोसिएशन व संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। भिलाई निगम में कई व्यापारी संगठन पहुंचकर खाद्यान्न भी सौंप रहे हैं।

Related Articles

Back to top button