छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सांसद विजय बघेल ने किया ट्रेन की आइसोलेशन बोगी का अवलोकन

भिलाई। रेलवे ने दुर्ग स्टेशन में ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया है। दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रेलवे द्वारा तैयार की गई बोगी का अवलोकन मंगलवार को सांसद विजय बघेल ने किया। इस बोगी में फिलहाल 8 मरीजों को दाखिल किया जा सकता है। इस तरह की और बोगी तैयार की जाएगी जिससे कि पूरे 60 कोरोना संक्रमित या संदिग्धों को भर्ती कर इलाज मुहैया करवाया जा सके। बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने में रेलवे कर्मी लगे हुए हैं। चिकित्सा विभाग इन बोगियों में दो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। दो बर्थ के बीच का बर्थ हटा लिया गया है।