दैनिक राशिफल

3 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष राशि

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु एकाग्रता की कमी आपकी चिंता का कारण रहेगी ।माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से आसानी से काम बनेगा। वाहन का सुख प्राप्त होगा। संतान पक्ष से लाभ का समाचार मिलेगा ।कारोबार में लाभ मिलेगा ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा और सूखा नारियल और चना का प्रसाद चढ़ाएं। शुभ रंग लाल श्वेत। शुभ अंक 9 अशुभ 6

2. वृषभ
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों का सहयोग मिलेगा संतान सुख प्राप्त होगा और लाभ भी प्राप्त होगा ।पैतृक संपत्ति प्राप्त होगी और आर्थिक विकास भी होगा। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे ।भाग्य साथ देगा और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा ।श्रीमद्भगवत गीता का पाठ घर में करवाएं अवश्य ही लाभ होगा। शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 6अशुभ 4

3. मिथुन राशि
स्वास्थ्य मध्यम रहेगा आत्मविश्वास और संयम से काम लीजिए। नए कार्य योजना लागू होने से पहले भली भांति विचार कर लीजिए। धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी और यात्रा भी संभव है। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको ।सन्तान पक्ष से असंतोष रहेगा ध्यान आवश्यक है ।श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 7 अशुभ 9

4. कर्क
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी ।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा केवल अनावश्यक चिंता आपके लिए शुभ संकेत नहीं होगा ।आवश्यक कार्य पूरे होंगे व लाभ देंगें ।भाग्य साथ देगा और धन की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा तथा कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6

5. सिंह राशि ( Horoscope Today )
आज का राशिफल
दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।व्यापार में तेजी आएगी और नई योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। धार्मिक क्रियाकलापों में सहभागिता होगी ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा परंतु स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ।संतान पक्ष से कुछ अशांति रहेगी। वादविवाद से दूर रहें। मामा पक्ष से तालमेल में कमी रहेगी ।श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 7

6. कन्या
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी ।स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा बड़ी समस्या हो सकती है। आलस्य और लालच का त्याग करें। शत्रु पक्ष कमजोर होगा परंतु सावधानी आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी ।धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा ।भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे और धन लाभ भी होगा ।श्री विनायक मंदिर में दर्शन करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 7 अशुभ 9

7. तुला राशि
आपका दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन हानि संभव है ।क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है अन्यथा हानि संभव है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। व्यवसाय व दुकानदारों के लिए अच्छा समय है।वादविवाद पारिवारिक विवाद में आपकी जय होगी ।संगति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 4

8. वृश्चिक
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी ।फंसा हुआ धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति प्राप्त होने में विलंब होगा और विवाद से बचें ।जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढाएगा ध्यान रखें ।संतान पक्ष से लाभ का समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। अनावश्यक विवाद से  दाम्पत्य जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे ।श्री सुंदरकांड का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 1 अशुभ 3

9. धनु
मित्र बंधुओं के सामंजस्य से लंबित कार्य पूरे होंगे व आर्थिक विकास होगा। पुराने समय की बातों को सोचकर चिंता रहेगी अतएव योग व प्राणायाम का प्रयोग करें ।माता की सेवा आपको मनवांछित लाभ प्रदान करेगी ।संतान पक्ष से सुख मिलेगा मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी ।श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 1 अशुभ 2

10. मकर
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन हानि संभव है ।अपने पद और प्रतिष्ठा का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें ।नवीन संपत्ति क्रय करने का समय है, धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और यात्रा में लाभ मिलेगा। परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी तथा सम्मान भी मिलेगा ।जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा आपको ।नशे से दूर रहें वरना स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है। श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 7अशुभ 5

11. कुंभ
आपका संघर्ष जारी रहेगा और सेवा का अवसर भी मिलेगा आपको ।वाणी पर संयम आवश्यक है विशेष रूप से मातृशक्ति के लिए अन्यथा पद और प्रतिष्ठा की हानि संभव है। संतान पक्ष से सुख मिलेगा ।माता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ध्यान आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी ।श्री महाकाली सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम ।शुभ अंक 3 अशुभ 4

12. मीन
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी लेकिन आत्मविश्वास की कमी और गलत निर्णय आपके लिए चिंता का कारण बनेगा। संतान पक्ष को लेकर दुविधा रहेगी ।जीवनसाथी से मनमुटाव रहेगा ध्यान आवश्यक है ।मित्र बंधुओं के सहयोग का अवसर भी मिलेगा आपको ।पिता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ध्यान आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी ।श्री गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 8 अशुभ 7

Related Articles

Back to top button