छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक नारायणपुर जिले में वापस लौटे व्यक्तियों की संख्या हुई 337, सभी होम आईसोलेशन में अंदरूनी क्षेत्रों में जरूरी सामान की नियमित सप्लाई हो-कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
नारायणपुर जिले में वापस लौटे व्यक्तियों की संख्या हुई 337, सभी होम आईसोलेशन में
अंदरूनी क्षेत्रों में जरूरी सामान की नियमित सप्लाई हो-कलेक्टर
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– नारायणपुर जिले में विदेश से आये 4 व्यक्तियों, देश के विभिन्न राज्यों से वापस लौटे 337 व्यक्तियों समेत नारायणपुर जिले में फंसे व्यक्तियों की संख्या 436 और नारायणपुर जिले के अन्य राज्यों में फंसे व्यक्तियों की संख्या 1104 है। उक्त जानकारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु गठित जिला स्तरीय बचाव दल कोर कमेटी की प्रतिदिन होने वाली बैठक में दी गयी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी जरूरतमंदों को भोजन एवं रहने में कोई असुविधा न हो इसके लिए निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा और डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधी साहू उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विदेश से वापस लौटे सभी 4 व्यक्तियों में कोरोना या किसी प्रकार के बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये। पैरिस से लौटी महिला की रिपोर्ट भी निगेटित आयी है। वापस लौटे व्यक्तियों में 318 लोगों को होम आईसोलेशन अंतर्गत विशेष निगरानी में रखा गया है। शेष व्यक्ति 28 दिवस की समयावधि पूर्ण कर चुके हैं। होम आईसोलेशन में रखे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले में लॉक डाउन का पालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जरूरी सामानों की दुकानें सब्जी, फल आदि निर्धारित अवधि में खुलें और बंद हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने नागरिक घर से बाहर कम निकलें, इसे ध्यान में रखते हुए जरूरी सामान की होम डिलीवरी एवं हाथ ठेला के माध्यम से सब्जी फलों के विक्रय करने की व्यवस्था की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्रियों का जिला स्तर पर मूल्य निर्धारण किया गया है। जरूरी सामान की कमी न हो खासकर अंदरूनी क्षेत्रों में।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100