छत्तीसगढ़
मकान मालिक 30 अप्रैल तक सुविधानुसार कर सकेंगे सम्पति कर जमा
मकान मालिक 30 अप्रैल तक सुविधानुसार कर सकेंगे सम्पति कर जमा
नारायणपुर के लगभग 4 हजार से ज्यादा भवन मालिकांे को मिली राहत
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर
– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के चलते भवन मालिकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश के नगरीय निकायों में संपत्ति कर जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी है। सम्पति कर की तारीख बढ़ने से नारायणपुर नगरीय क्षेत्र के कुल 3650 आवासीय, आवासीय सह वाणिज्यिक एवं वाणिज्यिक भवन संपति कर एवं 827 भवन मालिकों को सम्पत्ति कर की बढ़ाई तारीख से राहत मिली है। अब वे अपनी सुविधा के अनुसार 30 अप्रैल 2020 तक सम्पति कर जमा कर सकते है। इस अवधि तक सम्पति कर जमा करने पर कोई अतिरिक्त राशि की बसूली नहीं होगी ।
नगरपालिका सीएमओ श्री अजय लाल सिंह ने जानकारी दी कि नगर पालिका नारायणपुर में मुनादी कर करदाताओं को सम्पति कर जमा करने की जानकारी दी गई है और बढ़ी तारीख के बारे में बताया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यह किया गया है। नागरिकों तथा कर्मचारियों को भीड़ और उससे होने वाले संक्रमण से बचने की सलाह भी दी जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100