खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरपंच लीला पवन कुमार जैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपने पाच माह का मानदेह

दुर्ग / धमधा – ग्राम पंचायत सेमरिया ( गिहरोला ) के सरपंच लीला पवन कुमार जैन ने अपने पांच माह के मानदेह 10000 रूपये मुख्य मंत्री राहत कोष में दी, साथ ही उन्होंने सभी सरपंचों से भी आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि प्रशासन इस समय गरीब मजदुर व्यक्तियों की राहत के लिए मदद उपलब्ध कराएं ! कोरोना का संक्रमण से पूरी तरह  से लॉक डाउन है और मै ग्रामीणों से निवेदन करती हूँ कि ऐसे मुश्किल हालत में शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, सभी लोग घरों में रहे, उन्होंने कहा अगर हम सब मिलकर नियमों का पालन करेंगे तो ही इस महामारी से बच सकते है और इसको पूरी तरह से ख़तम करने के लिए शासन की मदद कर सकते है ! जल्द ही कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे देश से कोरोना मिटेगा ! उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि मेरे धमधा विकासखंड के सरपंच भाई बहनों से निवेदन करती हूँ कि कम से कम 5 माह के मानदेह को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की कृपा करें, सभी जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं समस्त उद्योग से निवेदन है सहयोग प्रदान करेंगे !

Related Articles

Back to top button