रोज 1 हजार सैम्पल की होगी जांच, बेहतर मेडिकल सुविधा की व्यवस्था बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर आम मरीजों के लिए बना रहे व्यवस्था फेसबुक लाइव में महापौर देवेंद्र यादव ने कहा जो जहां है वहीं रहे
भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव रोज की तरह आज भी फेसबुक लाइव में आए। रोज फेसबुक लाइव से हजारों लोगों से जूड़ रहे हैं। लॉकडाउन के इस अवसर पर लोग महापौर व विधायक देवेंद्र यादव से समस्या और सुझाव दे रहे हैं। जिसपर पहल की जा रही है। फेसबुक लाइव में कमेट करके एक व्यक्ति ने पूछ की कोरोना के इलाज क्या व्यवस्था की गई है। तब महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में 4 जगह रायपुर एम्स, नेहरू मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर मेडिकल कालेज और रायगढ़ में बेहतर मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई है। साथ ही यहां अब रोज एक हजार सैम्पल की जांच की जा सकेगी। साथ ही रेलवे से बात करके चरोदा वेगन में एक ट्रेन खाली थी। उसे भी आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा शंकाराचार्य मेडिकल कालेज में भी 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है। जहां संदेहास्पद मरीजों को भर्ती किया जाएगा,जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में रहेंगे। सेक्टर 9 का ओपीडी बंद होने से कई लोगों को दिक्कत हो रही है। इनकी सुविधा के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन से बात की है। जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
विधायक ने सीएम से की चर्चा
विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। कोई भी उद्योग, संस्था जो लॉकडाउन की वजह से बंद है। वहां के कर्मचारी, मजदूर, कुशल, अकुशल सभी को वेतन समय पर दिया जाएगा। जो किराए में रह रहे हैं। उनकी स्थिति किराए देने की नहीं है। ऐसे लोगों से मकान मालिक किराए नहीं मांगेंगे। साथ ही बजाज फायनेंस जैसे संस्थाओं के किस्त में भी राहत दिलाने विधायक देवेंद्र यादव ने सीएम भूपेश बघेल की चर्चा की है।
जो जहां हैं वहीं रहें, प्रशासन से मदद मिलेगी
फेसबुक लाइव में सोमेश साहू ने कहा कि उनके पहचान के कुछ लोग विशाखापट्टनम में फंसे है। जो भिलाई आना चाहते है। ऐसे में महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के बार्डर सील है। जो जहां है। वहीं रहे। यहां आकर वे बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। यदि वहां राशन आदि की मदद चाहिए तो वहां मदद दिलाएंगे। इसी प्रकार महापौर देवेंद्र यादव ने अपने बचपन के मित्र के बारे में बताया जो बाहर प्रदेश में है और वापस आना चाहता है। उन्हें भी वे वहीं रहने की सलाह दिए।
पार्षद व वालंटियर कर रहे जिम्मेदारी का निर्वहन
फेसबुक कमेट में विनोद जायसवाल ने होमडिलवरी शुरू करने की बात की। तब महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि राशन की होम डिलवरी की जिम्मेदारी का निर्वहन पार्षद व वालंटियर कर रहे हैं। कुछ रेस्टोरेंट को चालू कराकर खाना भी घर तक पहुंचाने के विषय पर कलेक्टर से चर्चा की गई है। दो माह का पीडीएस का चावल एक साथ दिया जा रहा है। इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उनकी लिस्टिंग पार्षद व वालंटियर करके जोन कमिश्नर को देंगे। इन्हें भी राशन देने सीएम से विधायक देवेंद्र यादव ने चर्चा की है। सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। सब को राशन देंगे।