छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्प्रे मशीन से इक्कीस हजार से अधिक स्थानों पर कराया मैलाथियान का छिड़काव

भिलाई। निगम प्रशासन सघन रूप से सफाई से संबंधित गतिविधियां निगम क्षेत्र में कर रही है! स्प्रे मशीन के द्वारा मैलाथियान का छिडकाव कर रहे हैं। पूरे भिलाई को निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने निरंतर टैंकर, हैन्ड स्प्रे एवं फायर बिग्रेड की वाहनों के माध्यम से वार्डों में कार्य कर रही है! सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि स्प्रे मशीन के माध्यम से 21063 स्थानों पर मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर व मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया गया है। 72 हैन्ड स्प्रे के माध्यम से 40 वार्डों के घरों व खुलें स्थानों सहित 21063 स्थानों पर मेलाथियान का छिड़काव का कार्य किया गया। निगम क्षेत्र के कोरोना व जलजनित बीमारीयों से बचाव हेतु 2200 घरों में जागरूकता हेतु पाम्प्लेट वितरण किया गया। 9860 मीटर पक्की नालियों की सफाई, 12000 मीटर सड़कों की सफाई, निगम क्षेत्र में मैलाथियान का छिड़काव, गंदे स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया मलेरिया के प्रभाव के रोकथाम हेतु खुले व पानी भरे स्थानों पर मलेरिया आयल का छिड़काव किया गया। इसके अलावा निगम क्षेत्र के 1700 मकानों में निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा घरों में पहुंचकर घरों के सभी स्थानों पर स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया! लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने घरों से ना निकलने की अपील की जा रही है और आमजन को समय-समय पर हाथ धोने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 6 सुपेला बाजार अंतर्गत संपूर्ण मार्केट क्षेत्र,रावण भाटा, इंदिरा नगर, नेहरु भवन मुख्य मार्गों में व्हीकल माउण्टेंन फागिंग मशीन द्वारा धुंआ छोड़ा गया। वार्ड -8 रानी अवंतीबाई चैक क्षेत्र के मार्ग एवं वार्ड -9 कोहका पुरानी बस्ती के सभी क्षेत्रों के मार्गों में व्हीकल माउण्टेंट के फागिंग मशीन द्वारा धुंआ छोडऩे का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button