भिलाई इस्पात संयंत्र से आज हुए 15 अधिकारियों सहित 91 लोग रिटायर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को बीएसपी ने दी विदाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने कम्पनी की सेवा से मंगलवार 31 मार्च को पन्द्रह अधिकारियों सहित कुल 91 लोग सेवानिृत्त हुए। सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी।
उल्लेखनीय हो कि कोरोना वायरस से निर्मित विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भिलाई निवास में आयोजित होने वाले विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इन समारोहों को सादे रूप में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। साथ ही इन समारोह में कोरोना वायरस हेतु जारी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। इस हेतु कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस माह बीएसपी से कुल 91 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 15 कार्यपालक एवं 76 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से मार्च में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह सहित महाप्रबंधक पी एंड बीएस दलबीर सिंह, महाप्रबंधक (टेलीकॉम) बी सी रॉय, महाप्रबंधक (कोक ओवंस एवं सीसीडी) एच के चौहान, महाप्रबंधक (ओएचपी) सैयद हसनैन अख्तर, महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री एस आर भट्टाचार्या, संयुक्त निदेशक (मेडिकल) डॉ कीर्ति भाटिया, उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेेस) महेश कुमार विनोदिया, सहायक महाप्रबंधक (ईबी एंड एसआई) शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) नरेश कुमार ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक (इन्स्ट्रूमेंटेशन) शरद चन्द्र बरडिया, वरिष्ठ प्रबंधक (प्लेट मिल) साकेत कुमार टिकरिहा, वरिष्ठ प्रबंधक (नंदिनी माइंस) सुरेन्द्र पाल सिंह नोटे, वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजनाएँ) विष्णु राम एवं प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) चन्दु लाल मरकाम शामिल हैं।