Uncategorized

भारतीय रेलवे के एडिशनल मेंबरर्स पहुंचे भिलाई स्टील प्लांट

भिलाई। भारतीय रेलवे के एडिशनल मेम्बर वित्त, रेलवे बोर्ड, सुश्री आर एस मंजुला रंगराजन, एडिशनल मेम्बर रेलवे स्टोर्स, रेलवे बोर्ड, ओ पी खरे, कार्यपालक निदेशक ट्रैक-1 आरडीएसओ, नीलमणी एवं कार्यपालक निदेशक ट्रैक (पी), रेलवे बोर्ड, बी पी अवस्थी भिलाई प्रवास पर आये। आगंतुकों के भिलाई निवास पहुँचने पर बीएसपी के उच्चाधिकारियों ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया। इस अवसर पर संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रवास के दौरान आज  07 दिसम्बर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने भिलाई निवास के परिसर में वृक्षारोपण किया।

 

भारतीय रेलवे के अतिथियों के इस्पात भवन पहँुचने पर बीएसपी के सीईओ ए के रथ ने उनका गरिमामयी स्वागत किया। तदुपरांत उन्होंने सीईओ सभागार में आयोजित संयंत्र के ओवरव्यू प्रेजेन्टेशन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगंतुकांे को इस्पात निर्माण की प्रक्रियाओं से रूबरू कराया गया।

 

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह सहित संयंत्र के महाप्रबंधकों तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

भारतीय रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने संयंत्र भ्रमण की कड़ी में मेनगेट के निकट सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए बीएसपी द्वारा स्थापित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर “सुरक्षा कवच” का अवलोकन किया और उन्होंने संयंत्र के इस नई पहल की भरपूर प्रशंसा की। तदुपरांत उन्होंने संयंत्र की मुख्य उत्पादक इकाइयाँ कोक ओवंन बैटरी-11, एसएमएस-2 के कन्वर्टर और ब्लूम कास्टर, प्लेट मिल, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के विजिटर्स गैलरी एवं लाँग रेल काम्प्लेक्स का रूचि व गम्भीरतापूर्वक अवलोकन किया। इसी श्रृंखला में दोपहर में माननीय अतिथियों ने “महामाया” ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3 एवं यूआरएम का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ संयंत्र के उच्च व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

 

रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के भिलाई दौरे से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और भारतीय रेलवे के दीर्घकालिक संबंधों में और भी मजबूती आयेगी।

Related Articles

Back to top button