सैकड़ों जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया भोजन
दुर्ग। पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी सेवाभावी संस्था द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। आज इस संबंध में एक कड़़ी और जुड़ गई जब सीआईआई के छत्तीसगढ चैप्टर में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा तैयार फूड पैकेट्स भिलाई एवं दुर्ग में वितरित किए। विवेकानंद सभागार में यह फूड पैकेट एक-एक हजार की संख्या में भिलाई एवं दुर्ग में दिए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री विनोद चावड़ा ने बताया कि फूड पैकेट रोज बनाकर निगम को दिए जाएंगे। अक्षय पात्र फाउंडेशन हाइजीनिक फूड के संबंध में जानी-मानी संस्था है। बहुत अच्छा भोजन प्रदान करती है इसलिए सीआईआई ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के माध्यम से भोजन बनवाने की शुरुआत की। श्री चावला ने कहा कि संकट की घड़ी में हम जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद इन तक पहुंचाएंगे। इसी प्रकार स्टील कारोबारी संदीप अग्रवाल एवं उनके साथियों ने भी काफी सारे फूड पैकेट्स का वितरण किया बहुत सारी संस्थाएं जरूरतमंदों को राशन देने के लिए भी आगे आई हैं। आज हसनती अंजुमन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी राशन प्रदान किया इसमें से 75 किलो चावल 10 किलो आलू एवं सब्जियां प्रदान की गई। मदद फाउंडेशन भिलाई द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया। शहर में बहुत सारी स्वयंसेवी संस्थाएं इस हेतु आगे आई हैं। बहुत सारे लोग जिला प्रशासन के कोविड रिलीफ फंड में सहयोग राशि जमा करने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व सहयोग देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद लोगों की पहचान की गई है तथा उन्हें राशन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही सेवाभावी संस्थाएं भी बराबरी से काम कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय अमला कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है और इससे काफी मदद मिल रही है। कहीं मास्क बनाए जा रहे हैं तो कहीं फूड पैकेट राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार हर नागरिक अपनी ओर से आपदा पी?ितों की मदद करने में लगा हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा द्वारा चिन्हांकित किये गए वॉलिंटियर्स द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों तक फूड पैकेट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।