खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्डों में हो रही है फागिंग, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला क्षेत्रों में है सक्रिय

भिलाई। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान निगम भिलाई द्वारा सभी क्षेत्रों सघन रूप से फॉगिंग कार्य किया जा रहा है। निगम प्रशासन क्रमश: सभी क्षेत्रों में रात्रिकालीन फॉगिंग कार्य कर रही है। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा स्वच्छता संबंधी सभी कार्य शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र, आवश्यक सेवा से जु?े दुकानों के आस पास व अन्य क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के साथ फॉगिंग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया रहा है। निगम एप्पे वाहन तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों जहां वाहन जाने पर दिक्कत है उन क्षेत्रों में हैन्ड मशीन से फॉगिंग कार्य का संपादित किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति को किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए भिलाई निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है। नगर पालिक निगम भिलाई के क्षेत्रों मे मच्छर उन्मूलन हेतु आज वार्ड 14 रामनगर मुक्तिधाम क्षेत्र के आंगनबा?ी के आस पास, शिवाजी मार्ग, मितानीन निकास, चन्द्राकर फोटोकॉपी व ईशा किराना स्टोर्स के सामने, शासकीय स्कूल के आसपास, बाम्बे आवास, अटल आवास, बसंत विहार कॉलोनी, हनुमान मंदिर के पास, क्षेत्र के सुलभ शौचालय के आस-पास, कूलरों तथा पक्के नालियों में मैलाथियान एवं टेमीफॉस के घोल का छि?काव का हैन्ड स्प्रे के माध्यम से किया गया तथा फागिंग कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अमला द्वारा सोमवार को 208 मकानों का सर्वे किया गया जिसमें 34 मकानों के घरों के कूलरों को साफ कराकर टेमिफॉस का उपयोग किया गया। 1750 मीटर पक्की नालियों में टेमिफॉस व मैलाथियान का घोल छिड़काव किया गया।

Related Articles

Back to top button