छत्तीसगढ़

साथी ने दिया गरीबों का साथ, राहत सामग्री सहित रिलीफ फंड में दिए 1लाख 21 हजार

सबका संदेश/कोण्डागांव। कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत की जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इस वजह से सम्पूर्ण भारत मे गरीब परिवारों पर रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गयी है। इस संकट की घड़ी में कई समाज सेवी संस्थाओं ने ऐसे गरीब परिवरों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

इन्ही समाज सेवी संस्थाओं में से ही छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में साथी समाज सेवी संस्था ने अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1लाख 21हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है और इसके साथ ही साथ  कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले के गरीब तथा जरूरतमंद परिवारों के लिए चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, धनिया, मिर्च, हल्दी, डेटाॅल साबुन, सब्जियां आदि रोजमर्रा की सामग्री जिला प्रषासन को उपलब्ध करवाया है और साथी संस्था के प्रमुख भूपेश तिवारी ने जिला प्रशासन से यह आग्रह भी किया है कि अगर प्रशासन को आपातकाल में स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता हुई तो संस्था के कार्यकर्ता सहर्ष अपनी सेवाएं देने हेतु तैयार हैं। भुपेश तिवारी और हरी भारद्वाज के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व में संस्था से जुडे सभी कार्यकर्ता लाॅक डाउन के दौरान जीविकोपार्जन के लिए रोजी रोटी के लिए संघर्ष करने वाले मजदूर तथा गरीबों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए अपनी सेवाएं देने को सामने आ गए हैं।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button