सेवानिवृत्ति पर पूर्व प्राचार्य ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये 21 हजार रूपये

भिलाईतीन। शास जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 के पूर्व प्राचार्य केआर साहू 31मार्च को अपने सेवानिवृति तिथि पर कोरोना संक्रमित सहायतार्थ मुख्यमंत्री कोष में 21 हजार रुपए देने की घोषणा कीे। साथ ही तहसील साहू समाज भिलाई चरोदा को सहायतार्थ 21 हजार रुपए तथा अपने मूल निवास गृह ग्राम के नवगठित ग्राम पंचायत करगाडीह (उतई) को 11 हजार रूपये विकास हेतु सहायतार्थ देने की घोषणा किये।
श्री साहू ने सत्र 1980-81 से सेलूद स्कूल से अपनी सेवा आरम्भ कर 1981-82 से 31 मार्च 2020 को 62वर्ष (17मार्च) की आयु पूर्ण कर कुल 40 वर्षों तक शासकीय जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 में अपनी सेवा पूर्ण की।
उन्होंने पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को क्रमश: 80 से90 प्रतिशत तक को 500 रुपए प्रतिवर्ष तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्रों को 21 सौ रुपए सहयोग राशि प्रदान करते रहे हैं। साथ ही गृह ग्राम करगाडीह के प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवीं तक के प्रथम, द्वितीय उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष पुरस्कृत करते हुए राष्ट्रीय पर्व पर मिष्ठान्न वितरण में सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं।