खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद मोतीलाल वोरा ने अपने मानदेय का 1 लाख रूपये और किया सीएम राहतकोष में जमा सांसद निधि से 5 लाख की राशि पहुंची जिला अस्पताल

दुर्ग। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लॉक डाउन से प्रभावित लोगों को संकट से उबरने समाज के हर वर्ग के लोग अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा ने अपना मानदेय से 1 लाख रुपए राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी। वहीं सांसद विकास निधि से 5 लाख रुपए जिला अस्पताल में जरुरी उपकरण खरीदने पहुंचाई। प्रदेश सहित पूरे देशभर में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश में वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव एवं नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए  पहल करते हुए मानदेय व सांसद विकास निधि की राशि का व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कलेक्टर दुर्ग अंकित आनंद को पत्र लिखकर राशि की स्वीकृति दी है। सांसद वोरा ने आव्हान किया कि सरकार के आदेश का पालन करें और सभी अपने परिवार के साथ देश हित के लिए घर पर ही रहे और एहतियात बरते। इसमें हमारे साथ अपने परिवार और सब की सुरक्षा है साथ ही बचाव रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ शासन निरंतर प्रयासरत् है जिसमें नागरीय निकाय के स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग इस कठिन परिस्थिति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है ताकि हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के साथ ही प्रदेश की जनता को इस संक्रामक बीमारी से सुरक्षा प्रदान कर सकें।

Related Articles

Back to top button