छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और जरूरी उपकरणों की ली जानकारी जिले में चल रहे राहत कैम्पों के बारे में पूछा

कलेक्टर ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और जरूरी उपकरणों की ली जानकारी
जिले में चल रहे राहत कैम्पों के बारे में पूछा
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिले से देश के विभिन्न राज्यों में काम पर गए और वापस लौटे लोगों के बारे मंे और कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनायी गई गतिविधियों के बारे में कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज अधिकारियों से चर्चा की।

उन्होंने जिले में खाद्यान्न वितरण आदि की भी जानकारी ली। जिले में चल रहे राहत कैम्प की स्थिति, भोजन व्यवस्था और सामग्री की उपलब्धता के बारे में पूछा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने समय रहते स्वास्थ्य उपकरणों का मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं को बनाये रखने के निर्देश दिए। ताकि आम जनता को लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अनाज, दाल, तेल, सब्जी आदि लोगों को नियमित उपलब्ध हो। उन्होंने घरेलू गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी करने के निर्देश दिए। श्री एल्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह भी देंखे कि खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी और जमाखोरी न हो। कोर कमेटी की इस बैठक में वनमण्डाधिकारी श्री डी.के.एस.चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमकुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री धनजय मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, श्रीमती निधि साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100