सीआईएसएफ वालों फेर रहे है पीएम और बीएसपी सीईओं व विधायक के उम्मीदोंं पर पानी इनके लापरवाही के कारण फैल सकता है बड़ी संख्या में बीएसपी कर्मियों में कोरोना की बिमारी बिना मास्क और हाथ में ग्लोब्स पहने कर रहे है देर तक बीएसपीकर्मियों की चेकिंग लगवा रहे हैं लंबी लाईन, नही कर रहे है सोशल डिस्टेंस का पालन आक्रोशित बीएसपीकर्मियो ने इडी दुबे से की मौखिक शिकायत
भिलाई। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना के फैले महामारी से दहशत में है, कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव द्वारा इस्पात मंत्री और सेल से बात करने के और बीएसपी सीईओं से बैठक लेकर बीएसपी को कुछ दिनों के लिए बंद करने कहा गया था लेकिन अतिआवश्यक परिस्थितियों के कारण कुछ विभागों को चालू रखना आवश्यक है, इसके कारण बीएसपी अपने कुछ ही विभागों को चालू रखी हुई है और आधो अधिकारियों व कर्मचारियों को घर से काम करने कहा है, इसके कारण प्रतिदिन बीएसपी को करोड़ों रूपये का नुकसान भी हो रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सीआईएसएफ वाले पीएम मोदी, सेल अधिकारियों, बीएसपी के सीईओं तथा विधायक देवेन्द्र यादव के उम्मीदों पर पानी फेर देगी। इन सीआईएसएफ वालों की लापरवाही के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र के बडी संख्या में लोगों को कोराना की बिमारी फॅैल जायेगी। क्योंकि जहां पहले बीएसपी में काम करने जाने वाले मेन गेट, बोरियागेट सहि सभी गेट में दो दो तीन तीन गेट खोला जाता था वहीं अब मात्र एक ही गेट सीआईएसएफ द्वारा खोला जा रहा है, इसके कारण लोगों की लंबी लाईन लग रही है तथा ये कर्मियों की चेकिंग भी सख्ती से कर रहे है और एक एक कर्मी के चेकिंग में काफी समय लगा रहे है इससे संयंत्र के अंदर जाने के लिए कार्मिकों की हो रही देरी के कारण लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर पा रहे है। इसमें सबसे बउ़ी खामी और लापरवाही जो सामने आई है वह सीआईएसएफ वलों की है। ये न तो मास्क लगा रहे है, और न ही हाथ में ग्लोब्स पहन रहे है, और बिना मास्क लगाये व ग्लोब्स पहने ये सभी कर्मियों की चेंकिंग कर रहे है, जबकि केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा एकदम सख्त हिदायत है कि बिना मास्क लगाये एक मीटर की सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य है, लेकिन सीआईएसएफ वालों इसका पालन नही कर रहे है। इनके इस हरकत के कारण भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले सहते हुए है कि सीआईएसएफ वालें की लापरवाही के कारण कही इनको कोरोना ना हो जाये। सीआईएसएफ वालों की इस लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में आक्रोशित बीएसपीकर्मी आज बीएसपी के ईडी एस के दुबे से मुलाकात कर मौखिक रूप से इसकी शिकायत की है।