खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना के दो मरीज को एम्स के डॉक्टरों ने इलाज कर किया ठीक

भिलाई,रायपुर के दोनो मरीज हुए डिस्चार्ज,अपने इलाज से डॉक्टर भी है खुश
भिलाई। कोरोना वायरस की दहशत के बीच यह राहत भरी खबर है कि एम्स में भर्ती कोरोना के दो पॉजीटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अब उनको घर जाने की अनुमति दे दी गई है।  प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही भिलाई शहर को दहशत में लाने वाले 33 वर्षीय युवक सहित एक अन्य कोरोना पॉजीटिव का सफलता पूर्वक इलाज कर लिया गया है। दूसरा पेसेंट रामनगर रायपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति है। दोनों की हालिया रिपोर्ट निगेटिव आई है।  एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एम्स में मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया था। पिछले चार दिन में दो रिपोर्ट निगेटिव आई। इनमें भिलाई का 33 वर्षीय युवक व रायपुर के रामनगर इलाके में रहने वाला 68 साल का व्यक्ति है। इसके अलावा अन्य मरीजों की स्थिति में भी काफी सुधार है।
सफलता से खुश हैं एम्स के डॉक्टर
कोरोना पॉजीटिव मरीजों के पूरी तरह ठीक होने से एम्स रायपुर के डॉक्टर काफी खुश हैं। एम्स डायरेक्टर डाक्टर नितिन नागरकर ने कहा है कि यह डाक्टरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। एम्स में इन दिनों डॉक्टर अन्य स्टाफ कोरोना से जंग के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button