निगम भिलाई क्षेत्र में दिन और रात दोनों समय में हो रही है सफाई संबंधित गतिविधियां, फॉगिंग व सेनेटाईज कार्य लगातार है जारी
भिलाई। कोविड – 19 नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी व्यक्ति तक न पहुंचे इसके लिए भिलाई निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत है। निगम के कर्मचारी लगातार निगम के सभी वार्डों में सफाई कार्य के साथ फॉगिंग व सेनेटाइज का कार्य कर रही है। मुख्य सड़कों से फायर ब्रिगेड तथा संकरी गलियों में हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजिंग का कार्य रहे है। निदान 1100 में ऑनलाइन शिकायत का निराकरण एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी के अनुसार बने पाम्प्लेट को निगम क्षेत्र के प्रमुख चैक चैराहों सहित विभिन्न स्थलों में चस्पा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। निगम प्रशासन आमजन से लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रही है अतिआवश्यक कार्य के बिना घर के बाहर न निकले। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्डों में फायर बिग्रेड के वाहन के जरिए तथा रहवासी क्षेत्रों में सघन रूप से प्रतिदिन सेनेटाइज व फॉगिंग कराया जा रहा है! सकरी गलियों में हैण्ड मशीन के जरिये फॉगिंग कार्य किया जा रहा है। घरों व कूलरों में भी टेमिफॉस का उपयोग किया जा रहा है। वार्डों में जहां पर गडढे व पानी भरे स्थान है वहां पर मच्छर के लार्वा को रोकने मलेरिया ऑयल का छिड़काव किया जा रहा है। इसी के साथ निदान 1100 में साफ सफाई अन्य चीजों के लिए आने वाली ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। जोन के स्वास्थ्य अमला द्वारा वार्ड क्रमांक 37 एवं 38 में टैंकरों एवं फायर ब्रिगेड के वाहनों के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। वार्ड 31 डॉक्टर कौशिक लाईन, दुर्गा मंदिर, नंदगईहा पारा क्षेत्र के घरों में व नालीयों में मैलाथियान का छिड़काव किया गया। निगम के खुर्सीपार क्षेत्र मे जहां कोरोना वायरस का मरीज पाया गया उन क्षेत्रों में एवं आसपास लगे वार्ड में सघन रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।