विधायक, महापौर ने की बेघबार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था सीआईआई प्रतिदिन 2000 लंच पैकेट करायेगा उपलब्ध
सीआईआई प्रतिदिन 2000 लंच पैकेट करायेगा उपलब्ध
दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र के बेघरबार लोगों, जिनका कोई सहारा नहीं है एैसे लोगों को नगर पालिक निगम दुर्ग एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम के समय लंच पैकेट की व्यवस्था की जाएगी। छत्तीसगढ ़सीआईआई के पदाधिकारियों, सदस्यों ने आज विधायक अरुण वोरा जी के अनुरोध पर दुर्ग निगम को प्रतिदिन 2000 लंच पैकेट उपलब्ध कराने आश्वस्त किये। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, फाउंडेशन के चावडा पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, सहित अक्षय पात्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज छत्तीसगढ सीआईआई अक्षय पात्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से श्री वोर के निवास पर मुलाकात किये। उन्होनें इस संकट की घड़ी में भोजन की चिन्ता करने वाले परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। इस मौके पर विधायक श्री वोरा ने कहा शहर में बहुत से वार्डो में बेघबार लोग रहते हैं छोटे गरीब और दिहाड़ी मजदूर रहते हैं। उन्हें भोजन और खाद्यय सामग्री प्राप्त नहीं हो रहा है एैसे लोगों को सहयोग किया जाना है । उन्होनें कहा पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है इसे देखते हुये छत्तीसगढृ प्रदेश सहित पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। इस स्थिति में एैसे लोगों का सहयोग करना मदद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होनें निगम महापौर श्री बाकलीवाल व आयुक्त श्री बर्मन से कहा जितनी जल्दी हो सके प्रत्येक वार्डो में सर्वे कार्य कराकर कल 31 मार्च से एैसे सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था और खाद्यय सामग्री की व्यवस्था कराना प्रारंभ किया जावे। महापौर व आयुक्त ने जानकारी में बताया नगर निगम द्वारा अभी करीब 700 लोगों को रोज सांई प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसकी संख्या ब? सकती है जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रत्येक वार्डो में गरीब, मजदूर और बिना राशनकार्ड वार्डो का सर्वे वार्ड जनप्रतिनिधियों की मदद से आज की जा रही है। जिसके अनुसार खाद्यय सामग्री और बेघबार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।