जरूरतमंदों की सहायता के लिए लोग जोन कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है! ऐसे में कई असहाय लोग है जिन्हें राशन की किल्लत है उन्हें राशन सामग्री मुहैया कराने विभिन्न संगठन, समाज सेवी , प्रबुद्ध जन सामने आ रहे हैं! परंतु मांग को देखते हुए और राशन की आवश्यकता हो सकती है !प्रतिदिन कार्य कर रोजी-रोटी कमाने वाले लोग, भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले, मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले तथा ऐसे कुछ लोग जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है उन लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, संगठन, समुदाय, व्यापारी गण एवं अन्य लोगों से अपील है कि इस कठिन परिस्थिति में इनकी सहायता करने के लिए अपने क्षेत्र के निगम जोन कार्यालय के नोडल अधिकारी जोन आयुक्त से राशन या अन्य सामग्री प्रदाय करने के लिए सहयोग हेतु संपर्क कर सकते हैं प्रत्येक जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नंबर पर किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए भी संपर्क किया जा सकता हैं!
जोन के नोडल अधिकारी से सीधे कर सकते हैं संपर्क राशन या अन्य सहायता प्रदाय करने हेतु जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7879152951, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि मोबाइल नंबर 7050344444 ,जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त महेंद्र पाठक एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9406045450 जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार क्षेत्र के लिए जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 8319517473, जोन क्रमांक पांच सेक्टर क्षेत्र के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन मोबाइल नंबर 8319142429 पर संपर्क कर सकते हैं! नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त तरुण पाल लहरें ने शहर के सभी संगठन, समाजसेवियों, व्यापारी गण, समुदाय एवं अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है ऐसे लोगों की मदद के लिए इस मुश्किल घड़ी में आगे आए और इस नेक कार्य में भागीदार बने!