छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेन्द्र ने सक्षम व्यक्तिों से जरूरतमंदों के मदद के लिए आगे आने की अपील रोज फेसबुक लाईव के माध्यम से जनता से ले रहे है, सुझाव व कर रहे हैं अमल

भिलाई। नगर निगम के महापौर और विधयक देवेन्द्र यादव पुरे विश्व और भारत में फैले कोरोना वायरस के संक्रामक बिमारी को लेकर प्रतिदिन शाम 7 बजे अपने फेसबुक लाईफ कार्यक्रम में लोगों से प्राप्त सुझाव और शिकायतों को पूरे ध्यान से सुन समझ रहे है और उसको क्रियान्वयन करने का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे कम से कम अपने घरों से बाहर निकले, राज्य सरकार व शहर सरकार पूरे निगम क्षेत्र को सेनेटराज्ड करने का कार्य कर रही है, मैं उन सभी लोगों को भी साधुवाद देता हूं जिन्हांने अब तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जरूरतमंदों के लिए सहायता राशि और अपना वेतन दिया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जो लोग सक्षम व्यक्ति है, ओर जो भी लोगों की ऐसी स्थिति में मदद कर कसते है, वे सामने आये, जो भूखे और जरूरतमंद लोग है और उनका राशनकार्ड नही है, जो लोग यहां बाहर से काम करने आये हैं, ऐसे लोगों को चिन्हांकित करके उन्हें खाद्यान्न सामग्री देकर मदद की जा रही है। एक व्यक्ति के पीछे पांच सौ रूपये एक पैकेट बनाने में खर्च हो रहा है, जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल आचार और मसाले सहित अन्य सामग्री रहेगी, उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो सक्षम लोग है, वे एक व्यक्ति या पांच दस या पचास का समूह बना ले और निगम प्रशासन को या तो सूखा राशन दें दे या रूपये के रूप में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में निगम प्रशासन को निगम को मदद की बहुत जरूरत है, आप सभी से अनुरोध है कि वे जरूरतमंदों ेके लिए मदद करें। वहीं दिव्यांगों के मामले में भी बीएसपी प्रशासन ने मदद का भरोसा दिलाया है, जो जाने अधिकारी और पार्षदों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि जो भी सूखा राशन है, वह वास्तविक जरूरतमदों तक पहुंचे।  आमजनता सोशल डिस्टेंस मेंटेंस करें। श्री यादव ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है, शराब पीने से कोरोना वायरस नही होता है, जबकि ऐसा कुछ नही है, ऐसे लोगों की अफवाहों में ना आये। कोरोना वायरस के तीन प्रमुख लक्षण है जिसमें खांसी, सांस फूलना ओर बुखार शामिल है। अधिक से अधिक लोग अपने हाथों को धोये और सेनेटाज्ड करें।

Related Articles

Back to top button