कुरूद में सिलाई प्रशिक्षण शिविर उद्घाटित ..

भिलाई। महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुढृढ़ता एवं स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भता के उद्देश्य से समीपस्थ ग्राम कुरूद में शीतकालीन कौशल विकास के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पंजीकृत संस्था पंडित द्वारिका प्रसाद पाण्डेय स्मृति सेवा समिति द्वारा स्थानीय महिला सामुदायिक भवन में 7 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष डॉ. मंजू तिवारी एवं विशेष अतिथि समाजसेवी वाई. ईश्वरी राव एवं काजल ब्यूटी पार्लर संचालिका माधुरी सिंह थे। अतिथि स्वरूप प्रशिक्षक लता यादव,महिला कमाण्डो प्रमिला यादव एवं नेटसर्फ कंपनी की इंद्राणी सेन मंचस्थ थे। संचालन समाजसेवी एम. चन्द्रशेखर रेड्डी ने किया तथा लालाराम साहू एवं केहर सिंह साहू का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रशिक्षु कंचन यादव, ममता यादव, लीला थापा , सुमिता थापा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।