कोरोना के खिलाफ हथमुड़ी सरपंच का पहल
कुंडा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-।कोरोना के खिलाफ हथमुड़ी सरपंच का पहल ।।
कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर हर गांव, गली, शहर महानगर एवं पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि कुछ व्यक्तिगत सावधानियां बरतकर हमें इससे निजात मिल सकता है। इसी सावधानी के मद्देनजर विकासखंड
पंडरिया के ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने अपने ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवारों में डेटॉल साबुन, भीड़भाड़ वाली जगहों में या बड़े परिवारों में डेटॉल लिक्विड एवं प्रत्येक दुकान के सामने सैनिटाइजर रखकर कोरोना के खिलाफ अपने जंग का अगला चरण प्रस्तुत किया है । साथ ही साथ उन्होंने गांव में अधिक से अधिक संख्या में मास्क का वितरण कर प्रत्येक व्यक्तियों से निवेदन किया है कि वे हर हाल में मास्क जरूर लगाएं एवं 2 से 3 की संख्या में कहीं भी बैठे हुए नजर ना आए। इसके पूर्व सरपंच श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी कोटवार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं शासन के प्रत्येक आदेशों के अक्षरशः पालन हेतु बार-बार मुनादी किया है। वह एक संवेदनशील सरपंच होने का सबूत पेश किया है। बाहर से आए हुए पलायन वादी परिवारों का भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जांच करवाया है। अभी तक सरपंच के सूझबूझ एवं उचित देखरेख में ग्राम पंचायत हथमुड़ी में किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी या बुखार जैसे कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया है। और ऐसा आशा किया जा रहा है कि इसके लक्षण हमारे यहां शून्य रहेगा सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के साथ ही साथ मन्नूलाल चंद्रसेन, श्रीमती तुलेश्वरी देवी चंद्राकर एवं श्रीमती संगीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , श्रीमती वंदना चंद्राकर श्रीमती मंदाकिनी वैश्णव मितानिन एवं ग्राम कोटवार कमल दास एवं जन सहयोग करने वाले समाजसेवी भी उनके साथ रहकर कार्यक्रम में जैसे सैनिटाइजर, डेटॉल एवं साबुन मास्क के वितरण में सहयोग देने वाले में से ग्राम पंचायत हथमुंडी के सभी पंचगण व सुखदेव चंद्रवंशी, भरत चंद्रवंशी,पूर्णानंद चंद्राकर,सरोज चन्द्राकर, दिनेश गुप्ता ,रामकृष्ण वैष्णव,जाबिर खान, आदि ने कोरोना के सुरक्षा एवं बचाव में सहयोग किया।