Uncategorized

नेहरू नगर के लोगों को हमर दुआर हमर रखवार कार्यक्रम में कानून की दी जानकारी

दुर्ग। दुर्ग पुलिस एवं नेहरू नगर रेसिडेंट एसोसिएशन (वरिष्ठ नागरिक मंच) संयुक्त तत्वाधान सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम *हमर दुआर हमर रखवार* सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम नेहरू नगर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखर पांडे पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने की। पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने बताया वरिष्ठ नागरिक समाज की समस्याओं जटिलताओं को हल करने की प्रक्रिया में केंद्र बिंदु के समान होते हैं। पुलिस को पीडि़त का पक्ष और दर्द समझकर सहयोगात्मक भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ऐसा करने से आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है वहीं पीडि़त की रक्षा भी होती है। इस कार्यक्रम की सह अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) विजय पांडेय ने की। श्री पांडेय ने कहानी के माध्यम से समाज मे वरिष्ठजनों का महत्व बताया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपी चंद मेश्राम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा साइबर अपराध से बचाव ट्रैफिक से संबंधी नियम तथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में बताया एवं जागरूक किया। इस कार्यक्रम के संचालक आशीष गुप्ता बीएल अग्रवाल समेत नेहरू नगर रेसिडेंट एसोसिएशन के मेंबर्स तथा थाना सुपेला निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला सहायक नोडल 112  संकल्प राय प्रभारी रक्षा टीम सुश्री योगिता समेत पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button