स्वयंसेवी संस्था व दानदाताओं से राशन इत्यादि प्राप्त कर तैयार किया जा रहा है खाद्य पैकेट
दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समाजसेवी संगठन इत्यादि के द्वारा प्राप्त राशन सामग्री का पैकेट तैयार किया जा रहा है इस कार्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी गण भी सहयोग कर अपना योगदान दें रहे हैं। अत्यधिक जरूरतमंद लोगों को राशन प्रदाय करने के लिए पैकेट तैयार किया जा रहा है एक पैकेट में 2 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल तथा नमक, हल्दी, धनिया, जीरा, मिर्च, प्याज एवं तेल को सम्मिलित किया गया है। इसकी पैकेजिंग करने से जरूरतमंद लोगों को सामग्री प्रदान करने में आसानी होगी। विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों एवं व्यापारियों द्वारा राशन प्रदाय करने का कार्य किया जाना प्रारंभ किया गया है। कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन होने की ऐसी कठिन परिस्थिति में असहाय लोगों की मदद करने का कार्य कुछ संगठनों द्वारा किया जा रहा है जो निगम में राशन प्रदाय कर अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। स्वयंसेवी संस्था दानदाताओं से राशन इत्यादि प्राप्त कर पैकेट बनाने का कार्य, फल व दूध दवाई इत्यादि होम डिलीवरी के लिए बनाई गई टीम से कार्य लिया जाना तथा मानिटरिंग का कार्य, साफ सफाई व सैनिटाइजिंग का कार्य, बेघर व बाहर से आए लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट करना व उनके भोजन की व्यवस्था का कार्य, मांग अनुसार सार्वजनिक संस्थाओं के सैनिटाइजेशन का कार्य, 77 एमएलडी से संवाद स्थापित कर वार्डों में पानी की समस्या का निराकरण करना, मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का कार्य, उ?नदस्ता व तोडफ़ोड़ दस्ता से संवाद स्थापित कर समय सीमा के बाद भी खुले दुकानों व प्रतिबंधित दुकानों की मानिटरिंग का कार्य जोन स्तर से किया जा रहा है।