जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के माध्यम से राशन एवं मेडिकल सुविधा की जा रही है प्रदाय,
लॉक डाउन होने के कारण असहाय लोगों को घर पर ही मिल रही सेवा,
दुर्ग 29 मार्च 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न जोन क्षेत्रों के रहवासियों के लिए जो लॉक डाउन होने के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, बुजुर्ग है, असहाय है या बाहर से आकर रह रहे हैं और कोई सामग्री या दवाइयां लाने वाला नहीं है ऐसे जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री पहुंचाने का कार्य निगम क्षेत्र में नियुक्त किए गए वॉलिंटियर कर रहे हैं जो कि पार्षदों के माध्यम से उनसे समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, पार्षदों को भी वॉलिंटियर की सूची प्रदान कर दी गई ताकि जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में परेशानियों का सामना ना करना प?े। इसके अतिरिक्त इनसे फीडबैक लेने के लिए तथा मानिटरिंग करने के लिए लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए रेवती रमन शर्मा मोबाइल नंबर 9630197919, जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के लिए श्वेता वर्मा मोबाइल नंबर 9285107963, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए पुरुषोत्तम सिन्हा मोबाइल नंबर 8817910823, जोन क्रमांक चार क्षेत्र के लिए शंकर सुमन मरकाम मोबाइल नंबर 90397 74775 तथा जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए श्वेता महेश्वर मोबाइल नंबर 8817335877 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आज विभिन्न क्षेत्रों से सामग्री प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी एवं वॉलिंटियर से संपर्क किया गया एक बच्चे का जन्मदिन होने पर उनके घर में खाद्य सामग्री पहुंचाई गई सेक्टर 8 एवं नेहरू नगर क्षेत्र में मेडिकल से दवाइयां प्रदाय की गई वार्ड क्रमांक 10 में सब्जियां जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई।