छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर, पार्षद व एल्डरमेन निधि से अब खरीद सकते हैं स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा सामग्री

नगरीय निकाय ने आदेश किया जारी,
भिलाई। कोविड – 19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु भिलाई निगम प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। आम लोगों को घर से न निकलने की अपील लगातार की जा रही है। अब महापौर, पार्षद एवं एल्डरमैन निधि से सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर, ग्लबस एवं एप्रान जैसे सुरक्षा सामग्री प्रदान किए जा सकते हैं। निगम के अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके तथा स्वास्थ्य की परवाह किए बिना क्षेत्रों में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को भी कार्य के दौरान एहतियात बरतने कहा गया है। छ.ग. शासन नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र में कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु महापौर निधि, अध्यक्ष निधि, पार्षद निधि तथा एल्डरमेन निधि से पूर्व में अनुज्ञेय कार्यों के साथ मास्क, सेनेटाइजर तथा स्वच्छता दीदीयों/सफाई कामगारों के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) क्रय करने की अनुमति आगामी आदेश तक प्रदान किया गया है। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन व धारा 144 लगने के बाद सफाई कर्मी आवश्यक सेवा के तहत प्रतिदिन सफाई कार्य में जुटे हुए है, ऐसे में उन्हें सुरक्षा उपकरण प्रदाय करना जरूरी है! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में अब महापौर निधि, पार्षद निधि तथा एल्डरमैन निधि से महिला सफाई  दीदीयो के लिए साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट तथा पुरूष वर्ग के लिए टीर्शट व पैंट क्रय कर सकते हैं। सफाई कर्मियों को केनवास शूज, गमबूट, रबर ग्लब्स, टोपी, एप्रान, मोजा, कॉटन ग्लब्स, रेनकोट, नेम बैज, पहचान पत्र निगम भिलाई के जनप्रतिनिधियों के निधि से क्रय करने की अनुमति मिल गई है। कई पार्षदों ने मास्क एवं सैनिटाइजर खरीदी के लिए पत्र देना भी प्रारंभ कर दिया है!

Related Articles

Back to top button