खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ज्ञानचंद जैन ने व्यापारियों से की अपील

भिलाई। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शहर के व्यापारियों के नाम जारी एक अपील में आग्रह किया है इस विषम परिस्थिति में शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करें चाहे छोटे व्यापारी हो चाहे बड़े व्यापारी हो सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए सामग्री का वितरण यथावत करते रहें मैं समझता हूं कि कोई भी व्यापारी इस समय शासन की नीतियों से विश्वासघात नहीं करेगा और सब जनहित को ध्यान में रखते हुए कम से कम मूल्यों पर सामग्रियों का विक्रय आम उपभोक्ताओं तक करेंगे कोरोनावायरस एक गंभीर समस्या है जिससे लडऩे केंद्र और राज्य सरकार ने हर महकमे को तैयार किया है हम सब लोग भी ऐसे समय पर शासन की भावनाओं का ध्यान रखें जनता के हितों का ख्याल रखें और शासन द्वारा निर्धारित दरों पर सामग्री शासन के बनाए कार्यक्रम दुकान खोलकर करें पुलिस विभाग द्वारा बरती जा रही कढ़ाई भी जनहित में ही है लेकिन कहीं-कहीं घुन के साथ गेहूं भी पी जाता है ध्यान रखें अनावश्यक इधर उधर की बातों में ना आते हुए जिन दुकानों को शासन ने समय बद्धमान्यता दी है वही वही अपनी दुकानों को खोलें अनावश्यक शासन के अधिकारियों को परेशान भी ना करें चेंबर के पदाधिकारी आपकी हर परेशानियों को समझते हुए शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं जिनको मोटर वाहन की अनुमति दी गई है वहीं वाहन सड़कों पर दिखाई दिए जाने चाहिए अनावश्यक परेशानी से बचें ।

Related Articles

Back to top button