छग मंच ने दिए शहर सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु सुझाव
शहर को साउंडप्रुफ ऑडिटोरियम व मल्टीपरपज की है सख्त आवश्यकता
दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शहर सौन्दर्यीकरण एवं विकास को लेकर नगर निगम द्वारा मांगे गए सुझावों पर नगर निगम दुर्ग को विभिन्न सुझाव देते हुए इस पर अमल करने की मांग की है। उन्होने कहा कि शहर का विकास तभी हो सकता है जब इस में मूलभूत सुविधा के अलावा खेल गतिविधियां मनोरंजन केंद्र पर्यटन सहित अन्य सुविधाएं उपायों पर अमल किया जाए । उन्होंने महापौर श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर से सवाल करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा मांगे गए सुझाव पर क्या अमल किया जाएगा या पूर्व की तरह सिर्फ बजट में शामिल किया जाएगा । इसी तरह शहर में एक आधुनिक व साउंउप्रूफ ऑडिटोरियम, बहुद्देशीय संभागार के निर्माण की जरूरत है जिसमें 800 से लेकर 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता हो। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे गीत संगीत कार्यक्रम ,कवि सम्मेलन ,सभा,गोश्ठी व कई रचनात्मक कार्यों को अंजाम दिया जा सके। हालांकि इसके लिए शहर विधायक श्री अरुण द्वारा घोषणा की गई है । थोक सब्जी मंडी से लेकर करहिडीह चोक तक प्रकाश व्यस्था हेतु मार्ग विभाजक पर ट्यूबलर पोल लगाने हेतु सम्बधित विभाग से पहल करने तथा महापौर ट्रॉफी के नाम से खेलों का आयोजन करने , 15 अगस्त व 26 जनवरी को शहीदों की याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने शिक्षक नगर स्थित निगम द्वारा संचालित जय हनुमान व्यायाम शाला का विस्तार कर प्रथम तल का निर्माण कर व्यायाम शाला को सर्वसुविधायुक्त , आधुनिक जिम में परिवर्तित करने तथा शहर के ह्रदय स्थल पुराना बस स्टैंड पर चकाचक प्रकाश व्यवस्था करने की मांग प्रमुख रूप से की गई है।