टाउनशिप में अभी से पानी के लिए मचने लगी त्राहि-त्राहि
मोटर लगाकर लोग खीच रहे है पानी
तिमंजिला वाले तरसे बूंद बूंद के लिए
भिलाई। अभी पूरी तरह गर्मी भी नही आई है और टाउनशिप में भी अब पानी के लिए त्राहि त्राहि मचना शुरू हो गया है। सबसे अधिक स्थिति तो सेक्टर 6, सेक्टर-7 सहित उन सेक्टरों की हैं जहां तिमंजिला मकान है। नीचे वाले सभी मोटरपंप का उपयोग कर पूरा पानी खींच ले रहे हैं, उसके कारण दो मंजिला और तिमंजिला वाले लोग अभी से बूंद बूंद पानी के लिए तरसने लगे है। इस मामले में फौरन बीएसपी प्रबंधन और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को संज्ञान लेना चाहिए और जितना जल्दी हो सके पिछले सालों की तरह इस साल भी सुबह साढे 6 बजे से 8 बजे तक उनको बिजली बंद करना पड़ेगा। हर साल जब सुबह साढे 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक जब बीएसपी प्रबंधन विधायक देवेन्द्र यादव के कहने और आम जनता की मांगों को देखते हुए जब बिजली बंद करना शुरू कर दी थी तो सभी को भरपूर पानी मिल रहा है। लोगों से प्रेस के माध्यम से नगर के विधायक देवेन्द्र यादव से भी मांग की है कि वे बीएसपी प्रबंधन से चर्च कर सुबह प्रतिदिन गर्मी तक वे बिजली बंद करवाये ताकि हम सभी लोगों को पानी के मामले में रहात मिल सके। सबसे अधिक विकराल स्थिति आज सुबह हमारे संवाददाता को देखने मिला कि जब सेक्टर 6 के सड़क 9 से लेकर सड़क 12 तक की तिमंजिला वाली कुछ महिलाओं को नीचे से दूसरे घरों से पीने के लिए पानी तिमंजिला पर ढो ढोकर ले जा रही थी। वहीं सेक्टर 6 सड़क 11 के ब्लॉक 3 में हाल ही में यहां निवासकरने आई एक महिला ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि क्या बताये भईया मैं जबसे यहां आई हूं, बूरी तरह फंस गई है, मुझे नही पता था कि बीएसपी क्षेत्र होने के बाद भी एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा। छोटे छोटे बच्चे है, तीन चार दिन में एक बार बहुत मुश्किल से नहाना हो पाता है, कपड़ा तो धुलही नही पा रहा है। आप ही लोग कुछ करों और बीएसपी से कहकर सुबह बिजली बंद कराओं क्योंकि नीचे वाले सभी मोटर पंप, टुल्लू पंप लगाकर ले रहे है, इसके कारण हम सभी यहां तीन मंजिला पर रहने वालों के यहां पानी ही नही आ पा रहा है।